गुरुवार, 2 अप्रैल 2020

सॉफ्टवेयर क्या है ,सॉफ्टवेयर के प्रकार (types of software)


Software क्या है ?


कंप्यूटर बिना सॉफ्टवेयर के कुछ भी नहीं कर सकता |किसी भी कार्य को करवाने के लिए उसे निर्देश देना पड़ता है अतः आता है कंप्यूटर किसी भी कार्य को करने के लिए क्रम बंद निर्देशों का बताया जाना आवश्यक है इस तरह के क्रमबद्ध निर्देशों का समूह जो कंप्यूटर द्वारा समझ में आने वाली भाषा में लिखे गए हो उसे प्रोग्राम कहते हैं|यह वह प्रोग्राम है जो द्वारा की जाने वाली प्रोसेसिंग को नियंत्रित करता है और कंप्यूटर निश्चित रूप से वही करता है जो प्रोग्राम में कहा गया हो |सॉफ्टवेयर शब्द का अर्थ कंप्यूटर प्रोग्राम , procedure और उससे संबंधित डॉक्यूमेंट आदि  का समूह जो प्रोग्राम का विवरण करें और उसे कैसे काम में लिया जाता है बताता है |अतः कंप्यूटर  सॉफ्टवेयर का अर्थ प्रोग्राम का समूह जिससे मुख्य  कार्य  हार्डवेयर  मशीन की क्षमताओं को बढ़ाना होता है |सॉफ्टवेयर को हम छू नहीं सकते कम्प्यूटर स्क्रीन पर देख सकते है।



सॉफ्टवेर के प्रकार (type of software)-




  1. सिस्टम सॉफ्टवेयर      (system software)
  2. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर  (application software)
  3. यूटिलिटी सॉफ्टवेयर .   (utility software)

सिस्टम सॉफ्टवेर ( system software)


यह वह सॉफ्टवेयर software है जो कंप्यूटर की क्षमताओं को बढ़ाता है, और कार्य करने को आसान बनाता है और कंप्यूटर को जो आदेश देता है वही करता है। कंप्यूटर और उपयोगकर्ता के बीच एक सरल इंटरफ़ेस प्रदानहै। सिस्टम सॉफ्टवेयर कंप्यूटर का महत्वपूर्ण अंग है सिस्टम सॉफ्टवेयर के बिना कंप्यूटर नहीं चल सकता। ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा उपलब्ध सुविधाएं सिस्टम सॉफ्टवेयर का ही भाग है।

सिस्टम सॉफ्टवेयर- windows ,xp ,Linux etc

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर(application sofrware)


यह वह सॉफ्टवेयर है जो सीधा प्लीकेशन केंद्रित है एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर पैकेजेस यूजर की विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बनाए गए हैं आज की श्रेणी में सभी सॉफ्टवेयर इसी श्रेणी में आते है। सिस्टम सॉफ्टवेयर की बिना एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर रन नहीं कर सकता। जैसे किसी ट्रेन को चलने के लिए पटरी की जरूरत पड़ती है ठीक उसी प्रकार एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को चलने के लिए सिस्टम सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है सिस्टम सॉफ्टवेयर के बिना एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर नही चल सकता ।

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर - व्हाट्सएप फेसबुक यूट्यूब ट्यूटर स्टाग्राम आदि है।


यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (utility software
)-


यूटिलिटी सॉफ्टवेयर को सर्विस प्रोग्राम के नाम से जाना जाता है यह सॉफ्टवेयर सिस्टम सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को मैनेज करने के लिए डिजाइन किया गया और हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर के बीच संबंध स्थापित करता है। यूटिलिटी सॉफ्टवेयर कंप्यूटर की रिपेयरिंग उपयोग किया जाता है। यूटिलिटी सॉफ्टवेयर ऐसा सॉफ्टवेयर है जो कंप्यूटर को कोई बार-बार शब्द लिखने में यूटिलिटी सॉफ्टवेयर में स्टोर होता है जो हमें आवश्यकता पड़ने पर वही शब्द पुनः है आ जाता है।

personal computer hya hai

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट क्या है, इसका परिचय



सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट क्या है, इसका परिचय

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का परिचय (CPU)-

(Introduction of center processing unit)


सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट को शॉर्ट में सीपीयू कहा जाता है।
सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट कंप्यूटर का बहुत ही मुख्य अंग हैं। इसे हम ऐसे समझ सकते हैं जैसे मनुष्य को कोई भी काम करने के लिए उसका दिमाग उसे निर्देश देता है दिमाग के निर्देश से ही वह सारे कार्यकर्ता है इसी तरह CPU को कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है CPU  ही पूरे कंप्यूटर को कंट्रोल करता है और उसे निर्देश देता है बिना सीपीयू के कंप्यूटर कोई काम नहीं कर सकता यह आपके द्वारा इनपुट किए गए डेटा को प्रोसेस करके सूचना में परिवर्तित करता है सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट जिसे हम सीपीयू कहते हैं एक कंप्यूटर का मुख मस्तिष्क है यानी दिमाग कहा जाता है।







Pavan Gupta


सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट क्या है- CPU

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU)कंप्यूटर कंपोनेंट्स है। जो कंप्यूटर के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से प्राप्त कमांड को इंटर इंटरप्रेट तथा एग्जीक्यूट करने हेतु  उत्तरदायी होता है।

सीपीयू कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है। इसका मुख्य कार्य प्रोग्राम को एग्जीक्यूट करना है इसके अलावा सीपी कंप्यूटर के सभी भागों जैसे मेमोरी इनपुट और आउटपुट डिवाइस के कार्यों को भी नियंत्रित करता है इसके नियंत्रण में प्रोग्राम और डाटा मेमोरी में संग्रहित होती है इसी के नियंत्रण में आउटपुट स्क्रीन पर दिखाई देता है या प्रिंटर के द्वारा कागज पर छप जाता है छपता है सभी तरह के रिवाजों जैसे डेस्कटॉप लैपटॉप टेबलेट कंप्यूटर स्मार्टफोन यहां तक की भी सभी फ्लाइट स्क्रीन डिवाइसेज में भी सीपीयू होता है सेंट्रल प्रोसेसिंग भाग होते हैं।

marquaeebg color=""> My YouTube channel name hindi Gyan span style="background-color: yellow;"> सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के  निम्न भाग हैं।

अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट(Arthik ethical logic unit)
मेन मेमोरी यूनिट(Main memory unit)
कन्ट्रोल यूनिट(Control unit)

अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट-

अर्थमैटिकल लॉजिक की यूनिट सीपीयू का एक भाग होता है अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट को संक्षेप में ALU कहते हैं यही यूनिक डाटा पर अर्थमैटिक ऑपरेशंस जैसे जोड़ घटाव गुणा और भाग और लॉजिकल ऑपरेशन करती हैं इसमें ऐसा इलेक्ट्रॉनिक सर्किट होता है जो बाइनरी गणित की घटनाएं करने में सक्षम होता है।

कन्ट्रोल यूनिट -

कंट्रोल यूनिट यह कंप्यूटर की आंतरिक क्रियाओं को नियंत्रित करता है।यह इनपुट आउटपुट क्रियाओं को नियंत्रित करता है और साथ में मेमोरी और ALU के मध्य डेटा  को आदान-प्रदान के साथ निर्देशित करता है।

 प्रोसेसर स्पीड (processor speed)-


प्रोसेसर स्पीड या प्रोसेस गति से तात्पर्य प्रोसेसर द्वारा सूचनाओं को एग्जीक्यूट करने की गति से होता है।प्रोसेसर की गति  मेगाहर्ट्ज से मापी जाती है।
किसी प्रोसेसर की गति प्रोसेसर के द्वारा प्रयोग की जा रही डाटा बस पर निर्भर करती है। डाटा बस प्रोसेसर में डाटा के आवागमन के लिए प्रयोग की जाती है। यह डाटा 8 बिट्स, 16 बिट, 32bit , 64bit , 128 बिट्स  की होती है ।एक समय में 128 डाटा ट्रांसफर करने से है । डाटा बस का साइज जितना अधिक होगा प्रोसेसर की गति उतनी अधिक होगी।

लोकप्रिय माइक्रो प्रोसेसर-


आज हम माइक्रो प्रोसेसर के बारे में बताऊंगा । इंटेल सबसे पहली प्रोसेस निर्माता कंपनी है तथा आज सर्वाधिक लोकप्रिय  कम्पनी ही  हैं लेकिन बाजार में केवल इंटेल नहीं बल्कि कुछ और भी ऐसे जिसके प्रोसेसर उपयोग हो रहे हैं आज बाजार में तीन प्रकार प्रोसेसेसर देखने को मिलते हैं । पहला इंटेल ,AMD तथा मोटोरोला के है।

  1. इंटेल प्रोसेससेर - 


इंटेल कॉरपोरेशन ने दुनिया में माइक्रोप्रोसेसर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है इंटेल ने ही सबसे बड़ा माइक्रोप्रोसेसर बनाया था इसके द्वारा बनाए जा रहे प्रोसेसर इंटेल प्रोसेसर कहे जाते हैं इंटेल प्रोसेसर का प्रयोग अधिकतर माइक्रो पर्सनल कंप्यूटर में होता है। सेलेराल, पेंटियम, इटैनियम इसकी प्रशिद्ध फेमली है


2 .ए . एम. डी प्रोसेसर -


AMD का पूर्ण रूप एडवांस माइक्रो डिवाइसेज है ।आज इंटेल के बाद सबसे अधिक उपयोग होने वाला प्रोसेसर AMD  प्रोसेसर ही ।

3. मोटरोला प्रोसेसर-


मोटोरोला प्रोसेसर मोटोरोला द्वारा बनाई जाने वाली प्रोसेसर हैं ।इन्हें फ्रेक्सेल प्रोसेसर के नाम से जाना जाता है।प्रातः सभी एप्पल कंप्यूटर में इसी प्रोसेसर का उपयोग होता है।