Contact us

नाम

ईमेल *

संदेश *

बुधवार, 19 फ़रवरी 2020

कंप्युटर क्या होता है इसकी विशेषताएं, इतिहास, परिभाषा की हिंदी में जानकारीकंप्युटर क्या होता है इसकी विशेषताएं, इतिहास, परिभाषा की हिंदी में जानकारीकंप्युटर क्या होता है इसकी विशेषताएं, इतिहास, परिभाषा की हिंदी में जानकारी

  • कॉम्प्यूटर का परिचय-

(Introduction of computer)
 आज कंप्यूटर का काम अब सिर्फ गणना करने तक ही सीमित नहीं है इसका उपयोग आज हर क्षेत्र में हो रहा है आज हम एक ऐसे युग में रह रहे हैं जहां हर कोई डिजिटल तरीके से काम करना चाहता है चाहे वह पैसे का लेनदेन हो या शिक्षा ग्रहण करना हो या टिकट बुक कराना हो इत्यादि। ईसी डिजिटल युग का जन्मदाता  कंप्यूटर ही है अगर हम आज कंप्यूटर  शिक्षित ना हो तो हम कोई भी काम आसानी से नहीं कर सकते कंप्यूटर आज हर किसी की जरूरत का हिस्सा बन गया है कंप्यूटर का उपयोग करके लोग अपना समय और पैसा दोनों बचा रहे हैं आज आपको स्मार्टफोन टेबलेट का उपयोग करते हैं । हुआ है एक तरफ का मिनी कंप्यूटर है जो आपको सभी से एक एक नेटवर्क से जोड़ें रहता है दुनिया भर की न्यूज़ आज आप एक ही क्लिक में जान सकते हैं यह सब कंप्यूटर के द्वारा ही संभव हो पाया है आज आप संचार के माध्यम से किसी को भी इलेक्ट्रॉनिक मेल चंद सेकेंड में भेज सकते हैं पहले पोस्टर के माध्यम से यह ईमेल भेजने में काफी समय लगता था आजकल ऐसी कोई जगह नहीं है जहां कंप्यूटर का उपयोग ना हो एक उदाहरण से समझते हैं आप एक पिज़्ज़ा खाने जाते हो वहां कस्टमर काउंटर पर एक पिज्जा का आर्डर देता है अगर वहां आपके सर्विस भाई आपका नाम और मोबाइल नंबर पूछता है आप उसे अपना मोबाइल नंबर और पता बताते हैं वह आपका नाम और  नंबर एक कंप्यूटर में फीड करता है और आपको आपके ऑर्डर की रसीद देता है जिसमें आपका ऑर्डर नंबर लिखा होता है आप अपना आर्डर उसी नंबर से लेते हैं कंप्यूटर एक सिस्टमैटिक ऑर्डर देता है और आपका रिकॉर्ड कंप्यूटर में फीड हो जाता है आप अगली बार जब भी पिक्चर लेने जाएंगे बस आपको एक मोबाइल नंबर बताना है आपके सारे डिटेल्स कंप्यूटर सर्विस भाई को दे देगा इस तरह शिक्षा कंपनी ग्राहकों का रिकॉर्ड मेंटेन करती है और अपने ग्राहकों को सुविधा के अनुसार प्रलोभन वाले संदेश उनके रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेजती है ।।






  • कंप्यूटर क्या है ? (What is computer ?)


कंप्यूटर एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक यंत्र है जो सूचनाओं को एकत्र कर उन्हें आवश्यकता पड़ने पर सही ढंग से प्रस्तुत करता है कंप्यूटर जटिल से जटिल घटनाओं को बहुत तेजी से तथा बिना किसी त्रुटि के संपन्न कर देता है कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति अंग्रेजी भाषा के शब्द कंप्यूट(compute) से हुई है इस शब्द का अर्थ गिनती अथवा गणना करना है।

कंप्यूटर एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक यंत्र है जिसके माध्यम से रा डाटा को इनपुट करके उसको एक उपयोगी सूचना में परिवर्तित करते हैं जिसका उपयोग किसी निर्णय में लिया जाता है। कंप्यूटर का उपयोग सूचना को संग्रहित करने और जरूरत पड़ने पर ट्रांसफर करने में होता है।

 उदाहरण :  डेक्सटॉप कंप्यूटर, लैपटॉप कंप्यूटर और टेबलेट कंप्यूटर।।

  •  कंप्यूटर की क्षमताएं (Strengths of computer)
 कंप्यूटर का उपयोग व्यापक है यह है आज विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न लोगों की सहायता कर रहा है इनकी क्षमताएं निम्नलिखित है-

गति (speed) -

कंप्यूटर किसी भी कार्य को बहुत तेजी से कर सकता है।
कंप्यूटर कुछ ही क्षण में गुणा भाग जोड़ घटाव की करोड़ों क्रियाएं कर सकता है यदि आपको 440 × 65 थोड़ा करना है तो इनको आपको 1 से 2 मिनट का समय लग सकता है यही कार्य पॉकेट कैलकुलेटर से करें तो 5 सेकंड में किया जा सकता है। लेकिन एक आधुनिक कंप्यूटर में ऐसे 30 लाख ऑपरेशंस एक ही साथ कुछ सेकंड में संपन्न हो सकते है।कॉम्प्यूटर की स्पीड को MHz से मापते हैं।

स्वचालन (Automation) -
 कंप्यूटर   अपना कार्य प्रोग्राम,(निर्देशों के समूह )के एक बार लोड हो जाने पर स्वत: कार्य करता रहता है। उदाहरणार्थ,
किसी डाटा एंट्री प्रोग्राम पर कार्य कर रहे ऑपरेटर को स्वत:
रिपोर्ट तैयार करने की आवश्यकता नहीं,अपितु कंप्यूटर प्रविष्ट डांटा के आधार पर स्वयं ही रिपोर्ट देता है।

 शुद्धता(Accuracy) -
 कंप्यूटर अपना  कार्य बिना किसी गलती के करता है। कंप्यूटर द्वारा गलती किए जाने के कई उदाहरण सामने आते हैं,लेकिन इन सभी गलतियों में या तो गलती कंप्यूटर में डाटा इंटर करते समय की गई होती है या यह कभी प्रोग्राम के डेवलपमेंट के समय की होती है कंप्यूटर स्वयं कभी गलती नहीं करता अर्थात आप कंप्यूटर में जो भी डाटा इंदर करते हैं उसी  के अनुसार आउटपुट मिलता है इस अवधारणा को GIGO भी कहते हैं। GOIG का पूर्ण रूप है - गरवेग इन गरवेग आउट।  कंप्यूटर इसी सिद्धांत पर आधारित है।

 विश्वसनीयता(Reliability) -
जैसा कि पहले उल्लेख किया जा चुका है कि कंप्यूटर में ठीक-ठीक स्टोरेज,स्वचालन,टाटा की यथास्थिति में पुनः प्राप्ति कर्मठता तथा उच्च गति  जैसी क्षमताएं विद्यमान है।यही क्षमताएं कंप्यूटर को आज विश्वसनीय बनाते है।  सभी व्यवसाय  के लोग इन पर पूरी तरह से निर्भर है।



                                                         Writer by pk