Software क्या है ?
कंप्यूटर बिना सॉफ्टवेयर के कुछ भी नहीं कर सकता |किसी भी कार्य को करवाने के लिए उसे निर्देश देना पड़ता है अतः आता है कंप्यूटर किसी भी कार्य को करने के लिए क्रम बंद निर्देशों का बताया जाना आवश्यक है इस तरह के क्रमबद्ध निर्देशों का समूह जो कंप्यूटर द्वारा समझ में आने वाली भाषा में लिखे गए हो उसे प्रोग्राम कहते हैं|यह वह प्रोग्राम है जो द्वारा की जाने वाली प्रोसेसिंग को नियंत्रित करता है और कंप्यूटर निश्चित रूप से वही करता है जो प्रोग्राम में कहा गया हो |सॉफ्टवेयर शब्द का अर्थ कंप्यूटर प्रोग्राम , procedure और उससे संबंधित डॉक्यूमेंट आदि का समूह जो प्रोग्राम का विवरण करें और उसे कैसे काम में लिया जाता है बताता है |अतः कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का अर्थ प्रोग्राम का समूह जिससे मुख्य कार्य हार्डवेयर मशीन की क्षमताओं को बढ़ाना होता है |सॉफ्टवेयर को हम छू नहीं सकते कम्प्यूटर स्क्रीन पर देख सकते है।
सॉफ्टवेर के प्रकार (type of software)-
- सिस्टम सॉफ्टवेयर (system software)
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (application software)
- यूटिलिटी सॉफ्टवेयर . (utility software)
सिस्टम सॉफ्टवेर ( system software)
यह वह सॉफ्टवेयर software है जो कंप्यूटर की क्षमताओं को बढ़ाता है, और कार्य करने को आसान बनाता है और कंप्यूटर को जो आदेश देता है वही करता है। कंप्यूटर और उपयोगकर्ता के बीच एक सरल इंटरफ़ेस प्रदानहै। सिस्टम सॉफ्टवेयर कंप्यूटर का महत्वपूर्ण अंग है सिस्टम सॉफ्टवेयर के बिना कंप्यूटर नहीं चल सकता। ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा उपलब्ध सुविधाएं सिस्टम सॉफ्टवेयर का ही भाग है।
सिस्टम सॉफ्टवेयर- windows ,xp ,Linux etc
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर(application sofrware)
यह वह सॉफ्टवेयर है जो सीधा प्लीकेशन केंद्रित है एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर पैकेजेस यूजर की विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बनाए गए हैं आज की श्रेणी में सभी सॉफ्टवेयर इसी श्रेणी में आते है। सिस्टम सॉफ्टवेयर की बिना एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर रन नहीं कर सकता। जैसे किसी ट्रेन को चलने के लिए पटरी की जरूरत पड़ती है ठीक उसी प्रकार एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को चलने के लिए सिस्टम सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है सिस्टम सॉफ्टवेयर के बिना एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर नही चल सकता ।
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर - व्हाट्सएप फेसबुक यूट्यूब ट्यूटर स्टाग्राम आदि है।
यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (utility software)-
यूटिलिटी सॉफ्टवेयर को सर्विस प्रोग्राम के नाम से जाना जाता है यह सॉफ्टवेयर सिस्टम सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को मैनेज करने के लिए डिजाइन किया गया और हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर के बीच संबंध स्थापित करता है। यूटिलिटी सॉफ्टवेयर कंप्यूटर की रिपेयरिंग उपयोग किया जाता है। यूटिलिटी सॉफ्टवेयर ऐसा सॉफ्टवेयर है जो कंप्यूटर को कोई बार-बार शब्द लिखने में यूटिलिटी सॉफ्टवेयर में स्टोर होता है जो हमें आवश्यकता पड़ने पर वही शब्द पुनः है आ जाता है।
personal computer hya hai
सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट क्या है, इसका परिचय









