सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का परिचय (CPU)-
(Introduction of center processing unit)
सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट को शॉर्ट में सीपीयू कहा जाता है।
सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट कंप्यूटर का बहुत ही मुख्य अंग हैं। इसे हम ऐसे समझ सकते हैं जैसे मनुष्य को कोई भी काम करने के लिए उसका दिमाग उसे निर्देश देता है दिमाग के निर्देश से ही वह सारे कार्यकर्ता है इसी तरह CPU को कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है CPU ही पूरे कंप्यूटर को कंट्रोल करता है और उसे निर्देश देता है बिना सीपीयू के कंप्यूटर कोई काम नहीं कर सकता यह आपके द्वारा इनपुट किए गए डेटा को प्रोसेस करके सूचना में परिवर्तित करता है सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट जिसे हम सीपीयू कहते हैं एक कंप्यूटर का मुख मस्तिष्क है यानी दिमाग कहा जाता है।
सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट कंप्यूटर का बहुत ही मुख्य अंग हैं। इसे हम ऐसे समझ सकते हैं जैसे मनुष्य को कोई भी काम करने के लिए उसका दिमाग उसे निर्देश देता है दिमाग के निर्देश से ही वह सारे कार्यकर्ता है इसी तरह CPU को कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है CPU ही पूरे कंप्यूटर को कंट्रोल करता है और उसे निर्देश देता है बिना सीपीयू के कंप्यूटर कोई काम नहीं कर सकता यह आपके द्वारा इनपुट किए गए डेटा को प्रोसेस करके सूचना में परिवर्तित करता है सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट जिसे हम सीपीयू कहते हैं एक कंप्यूटर का मुख मस्तिष्क है यानी दिमाग कहा जाता है।
सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट क्या है- CPU
सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU)कंप्यूटर कंपोनेंट्स है। जो कंप्यूटर के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से प्राप्त कमांड को इंटर इंटरप्रेट तथा एग्जीक्यूट करने हेतु उत्तरदायी होता है।
सीपीयू कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है। इसका मुख्य कार्य प्रोग्राम को एग्जीक्यूट करना है इसके अलावा सीपी कंप्यूटर के सभी भागों जैसे मेमोरी इनपुट और आउटपुट डिवाइस के कार्यों को भी नियंत्रित करता है इसके नियंत्रण में प्रोग्राम और डाटा मेमोरी में संग्रहित होती है इसी के नियंत्रण में आउटपुट स्क्रीन पर दिखाई देता है या प्रिंटर के द्वारा कागज पर छप जाता है छपता है सभी तरह के रिवाजों जैसे डेस्कटॉप लैपटॉप टेबलेट कंप्यूटर स्मार्टफोन यहां तक की भी सभी फ्लाइट स्क्रीन डिवाइसेज में भी सीपीयू होता है सेंट्रल प्रोसेसिंग भाग होते हैं।
सीपीयू कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है। इसका मुख्य कार्य प्रोग्राम को एग्जीक्यूट करना है इसके अलावा सीपी कंप्यूटर के सभी भागों जैसे मेमोरी इनपुट और आउटपुट डिवाइस के कार्यों को भी नियंत्रित करता है इसके नियंत्रण में प्रोग्राम और डाटा मेमोरी में संग्रहित होती है इसी के नियंत्रण में आउटपुट स्क्रीन पर दिखाई देता है या प्रिंटर के द्वारा कागज पर छप जाता है छपता है सभी तरह के रिवाजों जैसे डेस्कटॉप लैपटॉप टेबलेट कंप्यूटर स्मार्टफोन यहां तक की भी सभी फ्लाइट स्क्रीन डिवाइसेज में भी सीपीयू होता है सेंट्रल प्रोसेसिंग भाग होते हैं।
marquaeebg color=""> My YouTube channel name hindi Gyan span style="background-color: yellow;"> सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के निम्न भाग हैं।
मेन मेमोरी यूनिट(Main memory unit)
कन्ट्रोल यूनिट(Control unit)
अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट-
अर्थमैटिकल लॉजिक की यूनिट सीपीयू का एक भाग होता है अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट को संक्षेप में ALU कहते हैं यही यूनिक डाटा पर अर्थमैटिक ऑपरेशंस जैसे जोड़ घटाव गुणा और भाग और लॉजिकल ऑपरेशन करती हैं इसमें ऐसा इलेक्ट्रॉनिक सर्किट होता है जो बाइनरी गणित की घटनाएं करने में सक्षम होता है।कन्ट्रोल यूनिट -
कंट्रोल यूनिट यह कंप्यूटर की आंतरिक क्रियाओं को नियंत्रित करता है।यह इनपुट आउटपुट क्रियाओं को नियंत्रित करता है और साथ में मेमोरी और ALU के मध्य डेटा को आदान-प्रदान के साथ निर्देशित करता है।प्रोसेसर स्पीड (processor speed)-
प्रोसेसर स्पीड या प्रोसेस गति से तात्पर्य प्रोसेसर द्वारा सूचनाओं को एग्जीक्यूट करने की गति से होता है।प्रोसेसर की गति मेगाहर्ट्ज से मापी जाती है।
किसी प्रोसेसर की गति प्रोसेसर के द्वारा प्रयोग की जा रही डाटा बस पर निर्भर करती है। डाटा बस प्रोसेसर में डाटा के आवागमन के लिए प्रयोग की जाती है। यह डाटा 8 बिट्स, 16 बिट, 32bit , 64bit , 128 बिट्स की होती है ।एक समय में 128 डाटा ट्रांसफर करने से है । डाटा बस का साइज जितना अधिक होगा प्रोसेसर की गति उतनी अधिक होगी।
लोकप्रिय माइक्रो प्रोसेसर-
आज हम माइक्रो प्रोसेसर के बारे में बताऊंगा । इंटेल सबसे पहली प्रोसेस निर्माता कंपनी है तथा आज सर्वाधिक लोकप्रिय कम्पनी ही हैं लेकिन बाजार में केवल इंटेल नहीं बल्कि कुछ और भी ऐसे जिसके प्रोसेसर उपयोग हो रहे हैं आज बाजार में तीन प्रकार प्रोसेसेसर देखने को मिलते हैं । पहला इंटेल ,AMD तथा मोटोरोला के है।
- इंटेल प्रोसेससेर -
इंटेल कॉरपोरेशन ने दुनिया में माइक्रोप्रोसेसर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है इंटेल ने ही सबसे बड़ा माइक्रोप्रोसेसर बनाया था इसके द्वारा बनाए जा रहे प्रोसेसर इंटेल प्रोसेसर कहे जाते हैं इंटेल प्रोसेसर का प्रयोग अधिकतर माइक्रो पर्सनल कंप्यूटर में होता है। सेलेराल, पेंटियम, इटैनियम इसकी प्रशिद्ध फेमली है
2 .ए . एम. डी प्रोसेसर -
AMD का पूर्ण रूप एडवांस माइक्रो डिवाइसेज है ।आज इंटेल के बाद सबसे अधिक उपयोग होने वाला प्रोसेसर AMD प्रोसेसर ही ।
3. मोटरोला प्रोसेसर-
मोटोरोला प्रोसेसर मोटोरोला द्वारा बनाई जाने वाली प्रोसेसर हैं ।इन्हें फ्रेक्सेल प्रोसेसर के नाम से जाना जाता है।प्रातः सभी एप्पल कंप्यूटर में इसी प्रोसेसर का उपयोग होता है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you